20 फरवरी, 2025 कानपुर नगर।

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप  सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं एक करोड़ से ऊपर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद में स्पेशल टास्क फोर्स कार्यालय भवन का निर्माण ,मेडिकल कालेज कानपुर के प्रथम चरण के अन्तर्गत अति आवश्यक प्राथमिकता के विद्युत सुरक्षा से संबंधित  निर्माण  , पनकी के प्रशासनिक भवन, ह्दय रोग संस्थान में जी+3 भवन का निर्माण,  100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय,जयपुरिया के निकट पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु, दादा नगर के पास निर्मित रेल उपरिगामी सेतु के समानान्तर दूसरे 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण,कार्यो आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपर्युक्त योजनाओं से संबंधित उपस्थित  संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएः-

टास्क फोर्स में लगे सभी अधिकारियों को ईमानदारी से जाँच करते हुए सभी कमिया अपनी रिपोर्ट में लगा के दे ।

ताकि कार्यदाई  संस्था  द्वारा उक्त कमियों को समय रहते सही करवा सुनिश्चित किया जा सके  ।

सभी कार्यदायी संस्था अपने पूर्ण होने वाले कार्यो को  पोर्टल  पर समय से अपडेट कर ले जिससे  की जिले की रैंक प्रभावित ना पड़े  ।

 

जिस कार्यदायी संस्था के कार्यो  में लगातार कमिया पायी जा रही है उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी और यदि कोई अधिशासी अभियंता लगातार लपरवाही कर रहे है  तो  उनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्यवाही करते  हेतु उनके प्रमुख सचित को पत्र भेजने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए ।

 

upcldf के कार्यो में लगातार कमिया पाए जाने के बावजूद भी वो कार्य सही ढंग से नहीं करा रहे इसके लिए upcldf के अफसरों के ख़िलाफ़ शासन को पत्र  भेजा जाए कि वो काम करने में रुचि नहीं ले रहे है  । कार्य दाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पाण्डु नगर में नए वर्क शाप एवं नये क्लासरूम के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदाई संस्था के अधिशाषी अभियंता को चेतावनी देने के निर्देश दिए।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री ईशा शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *