प्रयागराज महाकुंभ-26 फरवरी के शाही स्नान को लेकर रेलवे सुरक्षा अलर्ट, कानपुर पहुंचे एडीजी रेलवे
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी, रेलवे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का किया निरीक्षण
26 फरवरी के शाही स्नान के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
सुरक्षा को लेकर GRP और RPF को दिए गए सख्त दिशा-निर्देश
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों का गहन निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
बच्ची को 15 मिनट में खोजने वाली GRP टीम सम्मानित
कानपुर प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इसी के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्थाओं को और सख्त कर दिया है। 26 फरवरी को महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान होना है, जिसके लिए रेलवे पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है।
रेलवे सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन 26 फरवरी के लिए पूरी तरह तैयार है और आगे भी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहेगा।
निरीक्षण के दौरान एडीजी रेलवे ने GRP और RPF अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। इसके अलावा CCTV कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
बीते दिनों प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे माता-पिता अपनी बच्ची के अचानक गायब हो जाने से घबरा गए थे। घटना कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की थी, जहां ट्रेन का इंतजार करते समय उनकी बच्ची लापता हो गई।
मां-बाप की गुहार सुनते ही GRP इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने तुरंत अपनी टीम को अलर्ट किया और 15 मिनट के भीतर बच्ची को सकुशल ढूंढ निकाला। इस सराहनीय कार्य के लिए एडीजी रेलवे ने इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह और दरोगा अभिषेक शुक्ला को रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया।
आखिरी शाही स्नान के दौरान भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए रेलवे पुलिस और GRP ने विशेष रणनीति बनाई है। स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा देने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जा रही है।एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने कहा कि रेलवे पुलिस पूरी तरह अलर्ट है, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी कर सकें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।