*सीमित अवधि में लाउडस्पीकर का प्रयोग जनपद में हो जिलाधिकारी का संदेश*
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने परीक्षार्थियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्देश दिए है । उन्होंने कहा है कि परीक्षा अवधि में लाउड स्पीकर का प्रयोग सीमित हो ताकि परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो। यह निर्देश माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 20 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए थे जिसका अनुपालन कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए। कि वे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने दें।