टैक्स बार एसोसिएशन ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर, दिनांक 21 फरवरी को बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर टैक्स बार एसोसिएशन कानपुर ने महामंत्री अमित शुक्ला के नेतृत्व में एडवोकेट एक्ट प्रस्तावित संशोधन 2025 का राज्य कर कार्यालय लखनपुर में सैकड़ो अधिवक्ताओं के साथ विरोध किया।महामंत्री अमित शुक्ला ने बताया कि यह जो बिल है वह अधिवक्ताओं की सवाययत को समाप्त करने वाला है ।इस बिल में अधिवक्ता अधिवक्ता के व्यवसाय में स्वतंत्रता के हनन का प्रयास किया जा रहा है,सरकार की मंशा सरकार की मंशा अधिवक्ता की एकता को भंग करना है और बार काउंसिल में भी अपने चुने हुए या अपने चहेते लोगों को बैठना है जिससे कि अधिवक्ताओं की स्वायतता को समाप्त किया जा सके, और सरकार अपने मन मानी काम सारी संस्थाओं से करा सके ।इस अवसर पर हां हां वही बात हुई है अशोक अग्रवाल,संजय गुप्ता,राजेश कुरील राजाराम द्विवेदी,विनोद द्विवेदी,रत्नेश बरनवाल, अरुण आहूजा, एस एस निगम, कृष्ण गुप्ता आदि तमाम अधवक्ता माजूद थे ।