हाजी सय्यद नसरुद्दीन शाह का उर्स धूमधाम से मनाया गया
21 फरवरी को कुल शरीफ बनाया गया 23 फरवरी को जलसा एवं दस्तार बंदी का आयोजन
कानपुर, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुलशन नगर शारदा नगर रावतपुर में हांजी सय्यद नसरुद्दीन शाह रहमतुल्ला आले का धूमधाम से उर्स काजी शहर मुश्ताक अहमद मुशाहिदी के नेतृत्व में मनाया गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हांजी सय्यद नसरुद्दीन शाह का उर्स मुबारक की तैयारी माहीनो चलती है बड़े बुजुर्ग बच्चों बड़े ही अकिदे के साथ मानाते हैं।
नन्हे मुन्ने ने नात ए पाक पेश की।कुल शरीफ की दुआ मे मुश्ताक अहमद मुशाहिदी ने दुआ की अल्लाह हमारे गुनाहों को माफ फरमा इस देश में चेन अमन फरमा नेक दिल बनने की तौफीक अता फरमा जो बच्चियों की शादी नहीं हुई है उनका घर बसवा दे जो बेरोजगार उनका रोजगार दे दे जो बीमार है उनको शिफा अता कर। आगे कहा कि हर साल की तरह इस साल भी 21 फरवरी को कुल शरीफ बनाया गया 23 फरवरी को जलसा किया जाएगा जिसमें मदरसा वारसिया रजविया फरीदुल उलूम मस्जिद गौसिया गुलशन नगर मे दस्तारबंदी का आयोजन भी किया जाएगा। नूरी मलिक मोहम्मद आजम नुरुल हक साबिर मोहम्मद हबीब एजाज अहमद रेहान सरफराज अनवर खान मौलाना सैफुल हसन हाफिज मोबीन हाफिज बख्तियार हाफिज मोहसिन बिलाल अहमद इरशाद मोहम्मद शोएब आदि लोग रहे!