माननीय सम्पादक जी
कानपुर
प्रकाशनार्थ
*मा० विधायक सलिल विश्नोई जी ने कानपुर- शुक्लागंज के निवासियों की समस्या को लेकर विधान परिषद में गंगा पर नया पुल बनाये जाने की मांग की।*
मा० विधायक श्री सलिल विशनोई ने विधान परिषद के चालू सत्र मैं सदन के माध्यम से शासन का ध्यान जनपद-कानपुर नगर में कानपुर नगर को शुक्लागंज से जोड़ने वाले गंगा पुल की ओर आकृष्ट करते हुये कहा कि पुराना पुल बन्द हो जाने से कानपुर-शुक्लागंज की जनता को भयंकर जाम की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। वर्तमान में एक ही पुल से आवागमन होने से हर समय लगे रहने वाले जाम के कारण मरीज इलाज के लिये कानपुर नहीं पहुँच पाते हैं। जाम से परेशान जनता में अत्यधिक आक्रोश है। अतः कानपुर व शुक्लागंज की जनता को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु मैं शासन से गंगा जी पर अविलम्ब एक नया पुल बनवाने की जोरदार मांग करता हूँ।