OPERATION CONVICTION-* –
*युवती से छेङछाङ व धमकी देने वाले अभियुक्त को 02 वर्ष का कठोर कारावास*
पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत पुलिस आयुक्त महोदय, कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त, पश्चिम महोदय श्री राजेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी से अपराध नियंत्रण के क्रम में *अभियुक्त द्वारा बुरी नियत से दबोचना व धमकी देने के* के संबंध में *थाना बिल्हौर * पर पंजीकृत मु0अ0स0 540/2014 धारा 354(क)/504/506/352 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट सम्बन्धित अभियुक्त को ADJ 13 कानपुर देहात द्वारा *अभियुक्त 1- नरेन्द्र पुत्र विष्णु को धारा 354 (क) भादवि में 02 वर्ष को कठोर कारावास व 10 हजार रूपए के अर्थदंड से दण्डित किया गया* अर्थदंड अदा न करने पर 01 माह का अतिरिक्त कारावास दण्डित किया गया |
पैरवी टीमः-
1. श्री विकास सिंह (एडीजीसी)
2. का0 135 मुकेश यादव (कोर्ट मोहर्रिर)
3. हे0 का0 1281 जगभान सिंह (पैरोकार)