कानपुर: शहर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु सिविल लाइंस स्थित आनंदेश्वर मंदिर पहुंच पहुंचेंगे. उन्हें किसी तरह की दिक्कतें न हों इसके लिए वह भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के बाद घाट के रास्ते से ही वापस घर लौटेंगे. महाशिवरात्रि पर मंदिर के अंदर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. पहली बार आनंदेश्वर मंदिर में वनवे की व्यवस्था लागू की गई है. एक ओर से श्रद्धालु मंदिर के अंदर पहुंचेंगे और दूसरी ओर से श्रद्धालुओं की वापसी घाट के रास्ते से होगी. मंदिर के अंदर पुलिस, पीएसी व होमगार्ड के साथ ही एलआइयू स्टाफ भी मौजूद रहेगा.जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए मंदिरों में पीआरवी, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड के वाहन भी तैनात रहेंगे. पुलिस के जवानों को सादी वर्दी में भी तैनात किया जाएगा. किसी तरह की घटना या सूचना पर तुरंत ही टीम पहुंचेगी. मंदिर को सीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया गया है. इसमें श्रद्धालुओं की पूरी गतिविधियां भी कैद होंगी. इन पर नजर रखी जाएगी.डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में आनंदेश्वर मंदिर के अलावा जागेश्वर, खेरेश्वर, सिद्धनाथ और वनखंडेश्वर में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. कई स्थानों पर एलईडी और बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएगी.
2025-02-22