कानपुर बिग ब्रेकिंग
गोविंद नगर थाने के मालखाना के मुहर्रिर ने अपने ही थाने के मालखाना में लाखों का झोल किया।पूर्व में तैनात मुहर्रिर ने जुए में पकड़ी गई रकम को भी किया गायब, आरोप है कि ट्रांसफर होने के बाद भी मौजूदा मालखाना इंचार्ज को चार्ज नहीं सौंप रहे थे।अधिकारियों की सख्ती के बाद चार्ज सौंपा तो पूरा मामला सामने आया और पूर्व मुहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई।वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी की तहरीर पर पूर्व मालखाना मुहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी पर धोखाधड़ी कर संपत्ति हड़प करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।मौजूदा समय में दिनेश चंद्र तिवारी लखनऊ कोतवाली चौक में है तैनात,जल्द ही मामले की जांच कर विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।