प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का कानपुर में होगा विशेष लाइव प्रसारण
कानपुर, 22 फरवरी 2025: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दिनांक 23 फरवरी 2025, प्रातः 11:00 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 119वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर देशभर के 12 प्रमुख स्थानों से इस कार्यक्रम का विशेष लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें कानपुर का कारगिल पार्क, मोतीझील भी शामिल है।
कानपुर के कारगिल पार्क में ‘मन की बात’ के इस ऐतिहासिक प्रसारण को सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक व्यापारी, प्रबुद्ध जन, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करने हेतु जिला अध्यक्ष श्री दीपू पांडे, क्षेत्रीय संयोजक श्री अनूप अवस्थी, कार्यक्रम संयोजक श्री आनंद मिश्रा एवं श्री रोहित साहू जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा सहित अन्य प्रमुख नेताओं द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।जिला अध्यक्ष दीपू पांडे द्वारा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की साफ सफाई व माल्यार्पण।किया गया ।
कार्यक्रम विवरण:
तिथि: 23 फरवरी 2025
समय: प्रातः 10:30 बजे (आमंत्रित अतिथियों का आगमन)
प्रधानमंत्री का संबोधन: प्रातः 11:00 बजे
स्थान: कारगिल पार्क, मोतीझील, कानपुर
इस विशेष अवसर पर जिले के वरिष्ठ व्यापारी, गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को 10:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने हेतु आग्रह किया गया है, ताकि कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन किया जा सके।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, प्रकाश पाल सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुनने और आत्मसात करने का सुनहरा अवसर कानपुर के नागरिकों को प्राप्त होगा।