यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की एक संयुक्त बैंठक

 

 

 

 

कानपुर, यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की एक संयुक्त बैंठक क्राइस्ट चर्च सण्डे स्कूल हॉल, माल रोड कानपुर में हुयी। जिसमें कानपुर के क्रिश्चियन समाज के प्रमुख लोग व शहर के विभिन्न चर्चों के पादरी व मसीह समाज के तमाम प्रमुख लोग उपस्थित हुये। आज के इस सभा की अध्यक्षता यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह ने की व संचालन कमेटी के महासचिव डॉ सी० डैनियल ने किया। इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य मसीह समाज के 05 मार्च 2025 से होने वाले 40 दिन के उपवास व 18 अप्रैल को गुडफ्राइडे व 20 अप्रैल की सुबह 02:30 बजे से क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउन्ड माल रोड़ में यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन के सम्बन्ध में रूपरेखा तैयार करना था। यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर ने यह निर्णय लिया है कि 20 अप्रैल को सुबह कानपुर शहर के विभन्न क्षेत्रों से मसीह समाज के लोग भोर के समय 02:30 बजे इस यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस में आराधना के लिये आते है। यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन पिछले 60 वर्षों से लगातार यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के द्वारा शहर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिये 5 मार्च से लगातार इन 40 दिन में प्रार्थनाओं का भी आयोजन किया जायेगा। उपस्थित लोगो में पादरी जितेन्द्र सिंह,डॉ सी. डैनियल,पादरी संतोश पाण्डेय, मिसेज हैलिना सिंह,पादरी संजय आल्विन, पादरी अनिल गिल्बर्ट,फादर के.के. एन्टोनी, पादरी विल्सन विक्टर, भाई नोएल जार्ज, पादरी पप्पू यादव, पादरी संतोश शिवपुरी,भाई विमल टूडी,भाई गौरव लायल, भाई पंकज धर,पादरी ए.बी. सिंह,पादरी सैमुअल सिंह, पादरी हनन्निया पानी, पादरी पारस नाथ, पादरी विजय गुप्ता, पादरी आदित्य सविता, पादरी डी.के. सागर, पादरी विजय मोहन, पादरी विक्की लॉरेन्स, पादरी रवि कुमार, पादरी रेजी जॉन, पादरी, इन्द्र कुमार, पादरी राजकुमार, भाई सोनी मैसी एवं शहर के तमाम प्रमुख स्कूलों के मैनेजर व प्रिंसिपल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *