अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव ने सभी का मन मोह लिया
कानपुर, 23 फरवरी,अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को लाजपत भवन ऑडिटोरियम, मोतीझील में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, महापौर प्रमिला पांडे विशिष्ट कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके हुआ। उन्होंने कहा कि अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कूल है और यह बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल को इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।अतिथियों में दीपक सक्सेना प्रबंधक जीआईसी इंटर कॉलेज एवं माननीय सूर्यकुमार यादव असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्टरीज मौजूद रहे और कार्यक्रम की सराहना की l
विद्यालय के प्रबंधक अनीस अली,अबरार अली और असरार अली ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, एवं प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।प्राचार्य श्रुति खत्री ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने पिछले वर्ष कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगा।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक हिना परवीन, सीमा सोनकर, सारिका गुप्ता, आदिल, तरुण, फ़रहीन, मरियम एवं छात्र, उनके अभिभावक एवं कई स्कूलों के प्रबंधक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l