पुनर्वास केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बच्चों को भर्ती कराया
कानपुर, बाल विकास परियोजना सरसौल के अंतर्गत मंजू रानी एवं आशा पाल क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्वारा अपने सेक्टर पूर्वामीर और महाराजपुर एवं ऐमा सेक्टर के से बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल में उनका स्वास्थ्य जांच कराई गई । मंजू रानी सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि 12 बच्चे के स्वास्थ्य करने पर 8 बच्चों का एनआरसी संदर्भित किया गया जिसमें पांच बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र तक पहुंचे तीन बच्चे के माता-पिता आने को तैयार नहीं हुए।
पोषण पुनर्वास केंद्र स्टाफ द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जांच सभी बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के पोषण संबंधी खानपान हेतु परामर्श दिया गया एवंदवाइयां प्रोवाइड की गई दो बच्चों में भर्ती करने योग पाए गए जिसमें एक लाभार्थी अनन्या नंबर खेड़ा नौगवा गौतम के अभिभावक द्वारा यह कहकर वापस ले गए की अभी घर में कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए अगले हफ्ते एडमिट करेंगे। कृतिका D/o रवि सिंह ग्राम भगवत खेड़ा ग्राम पंचायत नागपुर को एडमिट कराया गया। मंजू रानी कुशवाहा द्वारा बताया गया कि इस बच्चे को 19 फरवरी 2025 को पोषण पुनर्वास केंद्र में जांच करवाई इनको भर्ती करने के लिए संदर्भित किया गया बच्चों की मैन एडमिट करने को तैयार थी परंतु उसके परिवार के व्यक्ति तैयार नहीं थे इस कारण नहीं कराया गया मेरे द्वारा उनके परिवार की काउंसलिंग की गई इनको समझाया गया तब आज आकर इसको भर्ती करने में सफलता मिली नहीं है। मंजू रानी कुशवाहा कुशवाहा आशा पाल द्वारा बताया गया कि सैम बच्चों को कुछ चिकित्सीय सुविधाएं दिलवाने में आरबीएस की टीम द्वारा पूरा प्रयास और सहयोग प्रदान किया जा रहा है आईसीडीएस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की समन्वय स्थापित करते हुए यह पूरा प्रयास है कि हमारी परियोजना में चिन्हित सभी सैम एवं अतिकुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनको कुपोषण मुक्त किया जाएगा अभिभावकों को सरकार द्वारा दी आईसीडीएस की सुविधाएं एवं चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रचार प्रसार कर उनको प्रेरित किया जा रहा है इस आशा के साथ अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से करेंगे निश्चित ही हम कुपोषण की दर में कमी लाई जाएगी एवं सही पोषण देश रोशन की संकल्पना साकार किया जाएगा।