वार्ड 28 हरजिंदर नगर की समस्याओ के निस्तारण के लिए कैंप का आयोजन
कानपुर, नगर निगम की टीम के साथ आज भगत सिंह पार्क पालिका बाजार,परदेवनपुर लाल बंगला में महापौर प्रमिला पांडे ने जनता की समस्यायों का एक शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें इलाके की जनता ने अपनी अपनी समस्याओ से अवगत कराया। लाल बंगला,एन टू रोड में अतिक्रमण को लेकर महापौर को बताया, उन्होंने ने तत्काल प्रभाव से एन टू रोड का अतिक्रमण हटाया। अन्त में महापौर प्रमिला पांडे को पार्षद अशोक मेम्बर, दिनेश शास्त्री, सुमित बघावन व सोनू बाबा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसमें प्रमुख रूप से कमल गुलाटी, कमल सिंह यादव,जग महेंद्र अग्रवाल, सुमित बघावन दिनेश शास्त्री, सोनू बाबा आदि लोग मौजूद रहे।