दिनांक 22 फरवरी 2025

 

*समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर रामबाग में पीडीए पंचायत संगमन*

 

*भाजपा सरकार प्रयागराज कुंभ में अपनी अकर्मणता सुनने से परहेज कर रही*

 

*उल्टा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव पर कुंभ विरोधी आरोप लगाकर अपनी खींज मिटा रही*

 

*बजट में हस्त कामगारों के लिए कोई योजना नहीं*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ने रामबाग स्थित हाल में पीडीए पंचायत संगमन सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आज शाम 4:00 बजे आरंभ हुआ

 

संगमन आरंभ होने के पूर्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों तथा संविधान के निति निर्देशक सिद्धांतों को लेकर पर्चा वितरण किया गया इसके बाद सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी कुंभ स्नान व पर्व के विरोधी नहीं है उन्होंने स्नानार्थियों की अव्यवस्था को लेकर आवाज उठाई उनकी आवाज को भाजपा कुंभ विरोधी आरोप लगाकर अपनी अव्यवस्था पर पर्दा डालने के लिए खींज मिटा रही है जबकि जनमानस उनकी लापरवाही अवस्था को जान चुकी और आज तक भगदड़ में मृतकों की सूची जारी नहीं की गई है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पीडीए की बढती सफलता से बीजेपी परेशान है उसे हस्तकामगारों के हितों का कोई ध्यान नहीं है जिसकी वजह से हस्त कामगारों के लिए कोई नई योजना तय नहीं की है।।

 

पी.डी.ए पंचायत मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,विरेन्द्र शर्मा,प्रेम कुमार,रजत मिश्रा,शबाब अबरार,दीपक खोटे,शादाब आलम,शेषनाथ यादव,सचिन कुमार,मोहित केसरिया,राजेंद्र जयसवाल,अंकित भारती,संतोष कुमार,जीतू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *