*कानपुर नगर, दिनांक 22 फरवरी, 2025*
ग्राम पंचायत रामपुर नरूआ, विकास खण्ड शिवराजपुर में नून नदी का जीर्णोद्वार मनरेगा योजना से किये जाने हेतु आज से कार्य प्रारम्भ किये जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री राहुल बच्चा सोनकर, मा० विधायक, बिल्हौर, श्री शुभम् बाजपेयी, मा० ब्लाक प्रमुख शिवराजपुर, श्री सत्यवीर सिंह, प्रतिनिधि मा० सांसद मिश्रिख, श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी, श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, श्री पी०एन०दीक्षित, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, श्री चन्द्र मोहन कनौजिया, उपायुक्त, श्रम रोजगार, श्री बलराम, खण्ड विकास अधिकारी, शिवराजपुर, श्री चन्द्र मणि, खण्ड विकास अधिकारी, चौबेपुर, श्री छविराम यादव, ग्राम पंचायत रामपुर नरूआ, श्री आदर्श मिश्र, ग्राम पंचायत नदिहा बुजुर्ग, श्री रंजीत यादव, ग्राम पंचायत हरनू श्रीमती कंचन राना, ग्राम पंचायत नदिहा खुर्द व ग्राम सचिव अंजलि पाण्डेय व विकास खण्ड कार्यालय का कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में निःशुल्क सहयोग प्रदान किये जाने हेतु शान्त्योदय स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित थीं।
नून नदी का उद्गम कन्हैया झील से है, जहां से 48 किमी0 का सफर करते हुए विकास खण्ड शिवराजपुर की 20 ग्राम पंचायतों, चौबेपुर की 09 ग्राम पंचायतों व कल्यानपुर की 02 ग्राम पंचायतों से प्रवाहित होकर बिठूर में गंगा नदी में मिलती है। इस नून नदी का ड्रोन सर्वे कराये जाने पर लगभग 16 किमी0 नदी में मनरेगा से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य कराया जाना है। इस कार्य को 104 दिवसों में पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य है, जिसे प्रत्येक विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा एक साथ कराया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी, शिवराजपुर के द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड शिवराजपुर की ग्राम पंचायत रामपुर नरूआ में नून नदी पर कार्य हेतु दिनांक 22-02-2025 को 48 श्रमिकों के मस्टर रोल निर्गत किये गये हैं। नून नदी के जीर्णोद्धार से जल प्रवाह सुगम होगा जिससे जल स्तर में वृद्धि होगी तथा नदी के आस-पास के किसानों को खेती में सिंचाई हेतु जलापूर्ति भी हो सकेगी।
जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण किये जाने तथा इस नदी के जीर्णोद्धार के विजन की सराहना की गयी। इस नदी के किनारे जहां सुगम हो वहां बैठने हेतु टिन शेड व बेंच की व्यवस्था की भी जाए तथा जिन स्थानों पर मनरेगा से कार्य हो वहां पर मनरेगा नियमों/ दिशा-निर्देशों का पालन किया जाय। मा० ब्लाक प्रमुख द्वारा आश्वासन दिया गया कि विकास खण्ड शिवराजपुर में जहां पर भी उपयुक्त स्थल होंगे वहां पर क्षेत्र पंचायत निधि से टीन शेड व बेंच लगायी जायेंगी। मा० विधायक, बिल्हौर व मा० ब्लाक प्रमुख द्वारा जिला प्रशासन द्वारा कराये जा रहे कार्य की सराहना की तथा इस कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया।
————-