कानपुर ब्रेकिंग
गौवंश का मास बेचने वालो का बेकनगंज पुलिस ने किया खुलासा दो आरोपी मोहम्मद उजैद उर्फ़ बाबू व अरसलान किया गिरफ्तार उनके अन्य साथी सहरयान उर्फ़ रेहान और अदनान मौके से फरार हो गए सूचना के अनुसार थाना प्रभारी मतीन खान को मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना पर मौके से किया गिरफ्तार चारो तरफ से पुलिस के घिराव से अभियुक्तों को भागने का नहीं मिला मौका मौके पर 153 किलो गौवंश का मास हत्या करने वाले औज़ार एक कार और लोडर भी किया बरामद मुख्य सरगना राजू हड्डी फरार है जल्द ही बेकनगंज पुलिस कर सकती है गिरफ्तार