कानपुर नगर, 23 फ़रवरी, 2025

 

कानपुर एवं लखनऊ मण्डल का संयुक्त द्वि-मण्डलीय सी०एम०युवा मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन आज शताब्दी भवन, एच०बी०टी०यू० वेस्ट कैम्पस, दीनदयाल नगर, में किया गया l

 

उक्त मेगा क्रेडिट कैम्प में “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” के अंतर्गत लाभान्वित लखनऊ एवं कानपुर मण्डल के लगभग 1000 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गयाl

 

सी०एम० युवा मेगा क्रेडिट कैम्प का शुभारम्भ श्री राकेश सचान, मा० कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग एवं रेशम विभाग के कर कमलों द्वारा किया गयाl

 

इन लाभार्थियों को चेक वितरण कर सम्मानित किया गयाl आयोजन में सी०एम०युवा एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, साथ ही साथ सी०एम०युवा के अंतर्गत मशीनों की आपूर्ति करने वाले वेंडर्स द्वारा भी अपनी मशीनों का प्रदर्शन किया गयाl आयोजन में विभिन्न जनपदों से आये लगभग 1000 भावी उद्यमियों का सी०एम० युवा के अंतर्गत पंजीकरण किया गयाl

सी०एम० युवा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाl युवा दिव्यांगजन को भी योजनान्तर्गत आच्छादित करने के लिये पंजीकरण कैम्प लगाया गयाl•

 

*ये मिलेंगे लाभ*

 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रदेश में प्रति वर्ष 01 लाख युवाओं को स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु 05 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण बैंको के माध्यम से प्रदान किये जाने का लक्ष्य है, इस प्रकार आगामी 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को मिशन मोड में कार्य करते हुये स्वरोजगार हेत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा lलाभार्थियों की ओर से सरकार द्वारा बैंको को ब्याज का भुगतान किया जायेगा l

 

• योजनान्तर्गत ऋण की गारण्टी एवं 10 प्रतिशत मार्जिन मनी धनराशि भी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी

 

इस प्रकार स्वरोजगार प्रारम्भ करने के शुरूआती चरण में लाभार्थी पर अधिक अतिभार नहीं होगा

 

*ये हैं पात्रता की शर्तें*

 

लाभार्थी की आयु योजना हेतु 21 से 40 वर्ष तक की आयु के ऐसे युवा जो कम से कम 08 वीं क्लास उत्तीर्ण है, पात्र होंगेl योजनान्तर्गत सफल होने वाले उद्यमी द्वितीय चरण के ऋण के लिये भी पात्र होंगे, द्वितीय चरण में 7.5 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिस पर 50 प्रतिशत ब्याज का वहन सरकार द्वारा किया जायेगाl

 

इस योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश में कुल 1,07,308 आवेदन इस योजना में प्राप्त हो चुके हैं एवं 18,824 को ऋण स्वीकृत हो चुके हैं। योजनान्र्तगत प्रदेश में अब तक 7,283 आवेदनों में ऋण वितरित किया जा चुका है।

 

कानपुर एवं लखनऊ मंडल के जनपदों में अब तक 15,687 आवेदन ऑन लाइन पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं, जिनके सापेक्ष बैंकों द्वारा 4038 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं एवं 1893 को ऋण वितरित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *