23 फरवरी 2025 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में
नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के 15वें वित्त आयोग की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का बजट पहले 38 लाख था जिसे अब बनाए गए प्रस्ताव में 20 लाख बनाया है।जिसके विषय में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की तो अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अनूप कुमार ने बताया कि विगत तीन माह पूर्व PWD द्वारा रेट में इंटीग्रेटेड संशोधन किए जाने की वजह से यह परिवर्तन आया है। पहले 925 रुपए स्क्वायर फिट के रेट को संशोधित कर 670 कर दिया गया है जिसकी वजह से यह अन्तर आया है।
समीक्षा के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी ने पाया कि 240 मीटर लंबाई वाले इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य को 40 मीटर छोड़कर 100 -100 मीटर के 2 कार्य कराने का प्रस्ताव अधिशासी अधिकारी घाटमपुर द्वारा बनाया गया जबकि इसे एक कार्य के रूप में ही लिया जाना चाहिए। जिसके विषय ने जानकारी प्राप्त की गई तो अधिशाषी अधिकारी घाटमपुर द्वारा अवगत कराया गया उक्त सड़क दो वार्डो में पड़ता है इसलिए इसे दो टुकड़ों के किया गया है।जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी घाटमपुर को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि एक साथ पूरी इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का प्रस्ताव बनाया जाए ताकि कम बजट में कार्य किया जा सके ।
उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री राजेश कुमार (ओ.सी) को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिशाषी अधिकारी घाटमपुर लापरवाही बरतने के कारण उनका स्पष्टीकरण लिया जाए और चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी पूर्णवृति ना हो यह सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी बिल्हौर के प्रस्तावों की समीक्षा के दौरान यह पाया कि इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का रेट 925 रुपए स्क्वायर फिट ही लगाया है जबकि तीन माह पूर्व
PWD के इंटीग्रेटेड रेट में संशोधन किए जाने की वजह से 670 कर दिया गया था ।
उक्त प्रस्ताव का एस्टीमेट बनाने वाले संबंधित अभियंता और तकनीकी परीक्षण में लापरवाही बरतने के लिए exen निर्माण खंड श्री खंडेश्वर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देश दिए गए ।कमेटी द्वारा प्रस्ताव में हस्ताक्षर करने वाले समस्त अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अधिशासी अधिकारी
बिल्हौर को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का निर्देश दिया गया ।नगर पालिका बिल्हौर तथा अन्य नगर पालिकाओं द्वारा बनाए गए समस्त प्रस्तावो का विस्तार से परीक्षण करते हुए पुनः प्रेषित किए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकी नगर ओ.सी लोकल बॉडी को दिए।
नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा प्रस्तुत 15 में वित्त आयोग के कार्य योजना के संबंध में आयोजित बैठक में लापरवाही बरतने के कारण निम्न अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है
1.नगर पालिका परिषद बिल्हौर में निर्माण कार्यों का प्राक्कलन नई इंटीग्रेटेड दर पर न बनाकर पुराने दरों पर बनाए जाने और ओवर एस्टीमेट बनाने के कारण अवर अभियंता श्री मनोज सिंह और सहायक अभियंता अनुपम तिवारी निर्माण खंड 2 लोक निर्माण विभाग और इसका तकनीकी प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने के लिए श्री अखंडेश्वर सिंह अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 2 pwd कानपुर के विरुद्ध अनुशासरात्मक कार्रवाई हेतु शासन को पत्र।
2.ईओ घाटमपुर डॉक्टर महेंद्र कुमार के लिए कार्य योजना उचित प्रकार से ना बनाए जाने हेतु कारण बताओं नोटिस
3. घाटमपुर नगर पालिका परिषद की कार्य योजना के सत्यापन के लिए गठित कमेटी इसमें उप जिलाधिकारी घाटमपुर, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग और अधिशासी अभियंता जल निगम ,नगरीय, कानपुर को सत्यापन ठीक से नहीं करने हेतु कर बताओ नोटिस
4. डॉ पीके सिंह अधिशासी अभियंता ,जलकल नगर निगम
और श्री राकेश कुमार अवर अभियंता ,जलकल ,नगर निगम को प्राक्कलन उचित प्रकार से ना बनाए जाने के कारण कार्य बताओ नोटिस
5. ईओ बिल्हौर अंजनी मिश्रा एवं ईओ शिवराजपुर को कार्य योजना बिना परीक्षण के प्रस्तुत किए जाने के कारण कारण बताओं नोटिस
6. नगर पालिका परिषद बिल्हौर और नगर पंचायत शिवराजपुर की कर योजना का सत्यापन एवं जांच के लिए गठित कमेटी के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस।
7.नगर पंचायत बिठूर की प्रस्तुत कर योजना का तकनीकी परीक्षण न कराए जाने के कारण ईओ को कारण बताओं नोटिस