27 फरवरी से बैंकों द्वारा एन0पी0सी0आई0 न करने पर दिव्यांगजन इण्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खुलवायें खाता।
कानपुर। सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को मिलने वाली पेंशन एन0पी0सी0आई0 न होने की वजह से उनके खातों में नहीं पहुंच पा रही है। बैंकों द्वारा दिव्यांगजनों की एन0पी0सी0आई0 करने में परेशान किया जा रहा है। जिसकी वजह से इण्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक में एन0पी0सी0आई0 कराकर खाता खोलने के लिए 27 फरवरी से कानपुर शहर के 10 स्थानों पर शिविर लगाया जा रहा है। जिन दिव्यांगजनों की एन0पी0सी0आई0 नहीं हो पा रही है वो 27 फरवरी को शास्त्री नगर बड़ा सेन्ट्रल पार्क गेट नं0 4 (बगिया), 28 फरवरी को 116/1049 निकट गुप्ता टायर नमक फैक्ट्री चैराहा रावतपुर, 03 मार्च को रामलीला मंच सब्जी मण्डी बर्रा-8, 04 मार्च को मान्यवर कांशीराम चिकित्सालय रामादेवी, 05 मार्च को 3/223, विष्णुपुरी निकट गुुरूद्वारा नवाबगंज, 06 मार्च को बी0आर0सी0 गोविन्द नगर, 07 मार्च उर्सला अस्पताल दिव्यांग बोर्ड, 10 मार्च को सांई बाबा एजूकेशन सोसायटी गल्ला मण्डी, 11 मार्च मां सरस्वती मूकबधिर विद्यालय खाड़ेपुर नौबस्ता, 12 मार्च को पहल विकलांग पुर्नवास केन्द्र स्वरूप नगर में अपना आधार कार्ड, फोटो लेकर पहुंचे और खाता खुलवाकर एन0पी0सी0आई0 करा लें जिससे उनकी पेंशन उनके खातों में पहुंच सके। यह जानकारी राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने दी है।