वार्ड 3 चुन्नीगंज में पीडीए पंचायत, लोगों की समस्याएं सुनी
कानपुर, रनर पार्षद वार्ड 3 प्रदेश सदस्य पूर्व नगर उपाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी विक्रम बाघमार की अध्यक्षता में चुन्नीगंज स्थित वार्ड 03 में पीडीए पंचायत का आयोजन चुन्नीगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर किया गया। कार्यक्रम संयोजक जोनल प्रभारी नगर सचिव बाबा साहब वाहिनी कि पूर्व नरेंद्र कुमार ने किया। पंचायत के दौरान मुख्य अतिथि सीसामऊ विधानसभा विधायक नसीम इरफान सोलंकी उपस्थित हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समस्या का निस्तारण के लिए जनता ने हमको चुना है विधानसभा सत्र में मलिन बस्तियों को बसावाने के लिए अत्यंत प्रयास कर रही हूं लेकिन सरकार की मंशा कुछ ठीक नहीं है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए के द्वारा लोगों को जोड़कर कार्य करना है। विक्रम बाघमार ने कहा कि सभी वर्ग को जोड़कर हमें चलना होगा विपक्ष एकता की बात करके सभी धर्म जाति को तोड़ने का काम कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान विधायक नसीम इरफान सोलंकी, पार्षद इशरत अली सरताज अनवर विक्रम बाघमार नरेंद्र कुमार आसिफ कादरी वरुण जायसवाल बबलू खान, अरशद , शाहनवाज चिश्तिया, आमिर अजीज आदि लोग रहे।