मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में 115 मरीजों ने ·राया मेडि·ल परीक्षण
·कानपुर। मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते बढ़ रही बीमारियों ·को देखते हुए रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तलाक महल स्थित केयर फॉर क्योर मेडिकल सेंटर में किया गया। शिविर में डॉक्टरों ने 115 मरीजों की जांच की और दवाएं दी गई।
97/135 तलाक· महल स्थित केयर फॉर क्योर मेडि·ल सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में रविवार ·को सुबह 10 बजे से ही मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शिविर का शुभारंभ कन्सलटेंट फिजिशियन डॉ. जुहैब अली और गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेष डॉ. नदीम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस दौरान ओपीडी ·कंसल्टेशन, एएनसी जांच, बच्चों ·का इलाज, ईसीजी, बीपी, शुगर, सांस(पीएफटी), नसों और खून तथा पेशाब, आंखों और यूरोफ्लोमिटरी की जांच की गई। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेष डॉ. असफिया ने बताया कि सबसे ज्यादा पेट ·और सांस मरीज आए। लगभग 115 मरीजों ने अपना इलाज ·कराया। इस दौरान क·न्सलटेंट फिजिशियन डॉ. सैफ अनीस व बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. महेजबीन व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।