कानपुर
सचेडी थाना अपराध और अपराधियो पर साधे हुए है मौन
कानपुर कमिश्नरी में जहां चौतरफा अपराध और अपराधियो पर लगातार कार्यवाही कर अपराध पर अंकुश लगाने का काम जारी है तो वहीं सच्चेंडी थाना क्षेत्र भौती प्रतापपुर निवासी भौंती में सरिया माफिया कई अपराधिक मुकदमों में नाम दर्ज का व्यक्ति बड़े स्तर पर सरिया चोरी सप्लाई का कारोबार चला रहा है।क्षेत्रीय थाना पुलिस प्रशासन में जानकारी होने के बावजूद भी अनदेखी के कारण बड़े स्तर पर चल रहे सरिया चोरी सप्लाई के काम को अनदेखा भी किया जा रहा है।तथाकथित लोगों से सहयोग प्राप्त कर खुलेआम सरिया चोरी सप्लाई का कारोबार फूड कोर्ट के पीछे अवैध ज़मीन से किया जा रहा है।वहीं सच्चेंडी थाना पुलिस प्रशासन आज भी अपनी इस अपराध और इसको करने वाले अपराधियों पर मौन धारण किए हुए है।जहां पुलिस विभाग के ईमानदार तेज़ तर्रार अधिकारी डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह अपराध और अपराधियो पर शिकंजा कसने का काम कर रहे हैं तो वहीं सच्चेंडी थाना पुलिस प्रशासन भौंती प्रतापपुर में बड़े स्तर पर हो रहे सरिया चोरी कारोबार जैसे अपराध और अपराधियो पर मौन साधे हुए है।