दिनांक 25 फरवरी 2025
*भाजपा को सपा पीडीए सदस्य को कुंभ का प्रभारी बनाया जाना पसंद नहीं आया*
*सन 2013 के महाकुंभ की व्यवस्था को देश के शंकराचार्यो एवं 13 अखाडों के संतों ने सराहा था*
*हाजी फजल महमूद*
*12 साल बाद भाजपा को कमियां दिख रही है*
*शैलेंद्र यादव मिन्टू*
कानपुर मंगलवार
सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पीडीए पंचायत का बढ़ता हुआ प्रभाव से बीजेपी परेशान है क्योंकि महंगाई और बेरोजगारी पर नियंत्रण नहीं रहा जनता को कोरे आश्वासनो तथा कुंभ के नाम पर ध्यान बांटने का चक्र चला रहे हैं जिसकी वजह से जनता की क्रय शक्ति में गिरावट आई है
सपा उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने अपने वक्तव्य में कहा कि सन 2013 का कुंभ मे प्रभारी माननीय श्री आजम खान को बनाए गए थे जिन्होंने कुंभ की ऐतिहासिक व्यवस्था की थी जिसे देश के चारों शंकराचार्यो तथा 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वरों व देश के अन्य संतों ने बेहद प्रशंसा की थी लेकिन आज भाजपा सरकार को 12 साल बाद पीडीए नेता आज़म खान की कमियां नजर आ रही है जबकि सन 2013 में योगी ने कुंभ को लेकर कुंभ प्रभारी आजम खान पर कोई टिप्पणी नहीं की थी लेकिन पीडीए मिशन के बढ़ते वर्चस्व को देखकर आज भाजपा पीडीए नेता आज़म खान पर अनर्गल बयान देकर जनता को गुमराह कर रही है।।