चालीस हज़ार शिक्षकों की मांगों को लेकर एम एल सी अरूण पाठक ने माँगी पुरानी पेंशन ।
कानपुर उन्नाव खडं स्नातक क्षेत्र के एम एल सी अरुण पाठक के साथ लगभग आधा दर्जन भाजपा के विधान परिषद सदस्यों ने 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों/ कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने संबंधी शासनादेश के अनुपालन में आ रही बेसिक शिक्षा विभाग की बाधाओं को दूर करने के लिए सहयोग की माँग की अरूण पाठक का कहना है कि विशिष्ट बीटीसी 2004 के तहत के शिक्षकों का चयन 2004 की विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था जिसके द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत 40, हज़ार शिक्षकों की उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति का प्रावधान था परंतु विगत कई दिनों से विभागीय कारणों से पुरानी पेंशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है 22/01/2004 तथा 22/02/2004 को जारी विज्ञापन के आधार पर दिसम्बर 2005/जनवरी 2006 मे बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 40,000 सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियाँ की गयी थी इसके अतिरिक्त कोई अन्य विज्ञापन जारी नहीं किया गया था 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापन पर नियुक्त विशिष्ट बी टी सी /बी टी सी शिक्षकों जिसमें 2004 बैच के विशिष्ट बी टी सी शिक्षक पुरानी पेंशन को लेकर लगातार संघर्षरत है एम एल सी गण व अधिकारियों से इस सम्बन्ध में कई दौर की वार्ता भी हुई यहां तक पेंशन मेमोरेंडम को लेकर एम एल सी अरूण पाठक द्वारा सदन में प्रश्न भी किया गया जिसका जबाब में कहा गया कि २००४ बैच का विज्ञापन नियुक्ति का नही है विशेष प्रयास से एम एल सी गण का एक प्रतिनिधि मंडल वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सुरेश खन्ना से मिला और कहा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादित ऐसे शिक्षकों जिनकी नियुक्ति 1अप्रैल 2005 के बाद हुई है जबकि विज्ञापन 28/03/2005 के पूर्व हुआ है ऐसे शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए!प्रतिनिधिमंडल में एम एल सी अरुण पाठक, एम एल सी उमेश द्विवेदी,एम एल सी मानवेन्द्र प्रताप सिंह,एम एल सी अवनीश कुमार सिंह,एम एल सी अंगद कुमार सिंह,एम एल सी डा.हरि सिंह एम एल सी डा.जय पाल सिंह व्यस्त सहित विधिक रूप से 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापन पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले विशिष्ट बी टी सी /बी टी सी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की माँग की ।