परिषद के तृतीय कार्यकारिणी विस्तार में आठ पदाधिकारी मनोनीत किए गए-राजा भरत अवस्थी
कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में राज्यकर भवन में सायं ५ बजे कोर कमेटी की एक बैठक आहूत की गई,जिसमें आठवाँ वेतन आयोग के गठन,आयकर सीमा बढ़ाकर १२ लाख किए जाने,पुरानी पेंशन बहाली,कैशलेस इलाज में व्याप्त समस्याओं,सेवा सम्बन्धित प्रकरणों,अविलम्ब कार्य कराने,उत्पीड़न-शोषण के विरूद्ध व्यापक मन्थन किया गया।बैठक में परिषद को पूरे ज़िले के सभी विभागों के कर्मचारी शिक्षक हितों के लिए मजबूत किया जाएगा।बैठक का संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह ने किया।अनुग्रह त्रिपाठी,दिनेश यादव,मोहित शुक्ला को उपाध्यक्ष,प्रमोद पांडेय व अर्चित शुक्ला को प्रचार मन्त्री,अखिलेश कुशवाहा को संयुक्त मन्त्री,दिनकर त्रिवेदी को सांस्कृतिक मन्त्री,प्रेम नारायण दीक्षित को संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,प्रधान उपाध्यक्ष अजय द्विवेदी,सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा,चेयरमैन साहब सरताज,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी,संयुक्त मन्त्री मनोज झाँ ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी!