महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन व महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल कोषाध्यक्ष रोमी अरोड़ा संयोजक सराबजीतौ सिंह प्रवक्ता रवींद्र सिंहने बताया कि बाबा के विशाल भंडारे का आयोजन गुमटी नंबर 5 में किया गया जिसमें शहर की गणमन विभूतियां ने आकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद में पूड़ी सब्जी खीर ठंडाई की उत्तम व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर बाबा की संगीतमय गीतों का रसपान सभी आए हुए भक्तों ने लिया जिसमें प्रमुख रूप से मेरा ंभोला है भंडारी ; कपूर गौरम करुणावतारं संसारसारं

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय भजनों का आनंद लिया चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल संरक्षक विजय कपूर गुलशन गांधी श्याम गुप्ता गौरव बजाज गुरचरण सिंह कालरा अध्यक्ष संजय टंडन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल रोमी अरोड़ा सरबजीत सिंह इंद्रपाल सिंह रविंद्र सिंह अवधेश प्रताप सिंह महेश केसवानी रवि जायसवाल काके भैया अमित घई महेंद्र खंडूजा आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *