*कानपुर में हज कमेटी ऑफ इंडिया की पहली ट्रेनिंग हुई।*

===============================

 

कानपुर 27 फरवरी हज कमेटी ऑफ इंडिया की डीटीएस इण्टर कालेज, जाजमऊ में हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने हज ज़ायरीनों को दी।

 

हज ट्रेनिंग 2025 की शुरुआत मौलाना मोहम्मद आशिक इलाही नदवी ने तिलावते कुरानपाक से की। जिसमें हज पर ज़ायरीनों को किसी भी तरह की दिक्कत को दूर करने का सामना कैसे करे इस को डिजिटल स्क्रीन पर बताया। कितना किलो वज़न तक आप अपने बैग में रख सकते है, किस नं० गेट से आपको जाना है किससे वापसी करनी है, एहराम बांधने हज उमराह का आसान तरीका कुरबानी कराने में किस बात का ख्याल रखें हज ट्रेनिंग के बाद ज़ायरीनों को बुकलेट्स का वितरण किया।

 

ट्रेनिंग के बाद दुआ की दुआ में ऐ अल्लाह अपने हबीब के सदके हमारे मुल्क से जाने वाले सभी ज़ायरीनों को हज करने में आसानी करने, हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमनो अमान कायम रहने, नमाज़ की पाबंदी करने की दुआ हुई दुआ में सभी ज़ायरीनों ने आमीन आमीन आमीन कहा।

 

हज ट्रेनिंग कैम्प में डा० एच एम तौफिक, एच यू खान, मोहम्मद खालिद लारी, एम एच खान, मसीहुद्दीन, अफज़ाल अहमद, जमशेद खान, मोहम्मद आतिफ, अशफाक खान, अलीमुज्ज़फर, शादाब आलम, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद फिरोज़ आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *