कैम्प में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने दिव्यांजनों का एनपीसीआई के साथ खोला खाता
3 मार्च को बर्रा 8 सब्जी मण्डी व 5 मार्च को विष्णुपुरी में लगेगा कैम्प
कानपुर।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिव्यांगजनों के पेंशन, रोजगार के लिए ऋण आदि समस्याओं के समाधान के लिए कैंप का आयोजन शास्त्री नगर बड़ा सेंट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4 में आयोजित किया गया। कैंप में जिन दिव्यांगजनों की पेंशन एनपीसीआई ना होने के कारण उनके खातों में नहीं पहुंच पाई है। उनके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा कैंप स्थल पर खाता खोला गया। कैंप स्थल पर कृतिम अंग उपकरण के फॉर्म भी भरे गए । रोजगार के लिए ऋण की जानकारी दिव्यांगजनों को दी गई।आज के कैम्प में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक धर्मवीर सिंह गौतम अपने कर्मचारियों के साथ मौजूद रहकर दिव्यांगजनों का एनपीसीआई खाता खुलवाया गया।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 3 मार्च को बर्रा 8 सब्जी मण्डी व 5 मार्च को 3/223 विष्णुपुरी निकट गुरुद्वारा नवाबगंज में कैम्प लगेगा। जिन दिव्यांगजनों की पेंशन रूकी है वो कैंपों में आकर के अपना नया खाता खुलवा ले जिससे उनके खाते में पेंशन भिजवाने की व्यवस्था की जा सके। आज के कैंप में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मृदुल रावत दिनेश कुमार रावत, राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार अल्पना कुमारी, हैण्डिकैप्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष हृदेश सिंह आदि शामिल थे।