**मेडिकल सहायता पर मैं मा० मुख्यमंत्री जी का विशेष धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं कि जो मुख्यमंत्री राहत कोष से पैसा जारी होता है, वह पैसा गरीब परिवार के आंसू को रोकने का काम करता है। यदि उसे वह पैसा नहीं मिलता, तो नर्सिंग होम पैसे के अभाव में इलाज नहीं करते, उसकी जान चली जाती है जिसका कष्ट भी उसी परिवार को मालूम होता है, और उसे आनंद तब मिलता है जब उसे पैसा मा० मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता के आधार पर मेरे लेटर पैड पर दे देते हैं। इस प्रकार उस गरीब परिवार के आंसू रुक जाते हैं। मैं धन्यवाद दूंगा मा० योगी जी को कि जो कानपुर का इतना बड़ा मेडिकल कॉलेज है, जिसने आज इतना बड़ा उदाहरण पेश किया है। हम 2017 से पहले जाएं तो 500 की ओपीडी होना मुश्किल था, आज 5-5 हजार की ओपीडी हो रही है। आसपास के 16-17 जिलों के लोग हमारे मेडिकल कॉलेज और एलएलआर हॉस्पिटल हैलट पर विश्वास बढ़ा चुके हैं, इसलिए संख्या बढ़ी है।**
**मैं चाहता हूं कि हमारे कानपुर के मेडिकल कॉलेज को इंस्टीट्यूट का दर्जा दे दिया जाए। मैं आग्रह करता हूं कि कानपुर के हैलट अस्पताल के ओपीडी के अलावा कार्डियोलॉजी अद्वितीय रूप से काम कर रहा है। यदि मरीज वहां पहुंच जाते हैं तो 95 प्रतिशत से ज्यादा लोगों की जान बच जाती है। ऐसे ही चेस्ट हॉस्पिटल, उर्सला हॉस्पिटल, कांशीराम हॉस्पिटल में बहुत बड़ी संख्या में ओपीडी बढ़ी है, मरीजों का विश्वास बढ़ा है।अब जो कैंसर के मरीज बहुत बढ़ते जा रहे हैं, तो मैं आपकी पीठ से आग्रह करूंगा कि मात्र 50 करोड़ रुपये अगर हमारे जेके कैंसर हॉस्पिटल को दे दिए जाएं, तो एडवांस टेक्नोलॉजी के टूल्स वहां प्राप्त हो जाएंगे, और बहुत सस्ते में, जो इलाज एक लाख रुपये का होता है, वह मात्र तीन हजार रुपये में हो जाएगा। वहां मानव संसाधन पूरे हैं, मैनपॉवर पूरी है, लेकिन अगर 50 करोड़ रुपये जारी हो जाएं तो कैंसर के मरीजों को इलाज देकर गरीबों की जान को बचाया जा सकता है।**
**विधायक जी ने कहा कि माननीय अध्यक्ष जी,जो सरकार देती है उससे और ज्यादा अपेक्षाएं रहती हैं, इसलिए मैं आग्रह करना चाहता हूं कि फजलगंज से पराग डेरी के आगे होते हुए हाईवे तक जोड़ने के लिए एक एलीवेटेड रोड दी जाए, जिससे कानपुर के एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बहुत आसान हो जाएगी। इससे कानपुर का राजस्व भी बढ़ेगा, उद्योग भी बढ़ेगा। मैं आग्रह करूंगा कि फजलगंज में जो गोविंदपुरी पुराना पुल है, उसे या तो चालू रखा जाए,यदि उसकी आयु पूरी हो चुकी हो तो उसे भी डिमोलिश करके,अतिरिक्त मार्ग बनाकर, इसी एलीवेटेड रोड से जोड़ दिया जाए।**
**मैं धन्यवाद देता हूं अपने परिवहन मंत्री मा० दया शंकर जी को, जिन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन को आधुनिक स्टेशन बनाने के लिए पीपीपी मॉडल पर टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया है। मैं चाहता हूं कि उसका शिलान्यास हो जाए, ताकि उसका कार्य प्रारंभ हो सके।**
**चूंकि शास्त्रीनगर की लेबर कॉलोनी में मैंने जीवन के 42 वर्ष व्यतीत किए हैं और इस सदन में आया हूं, मैं चाहता हूं कि वहां का मालिकाना हक वहां के लोगों को प्राप्त हो जाए। विजयनगर से भौती बाईपास तक फोर लेन सड़क चौड़ीकरण करके, पनकी धाम स्टेशन के ऊपर समानांतर पुल हो जाए, और पनकी पड़ाव पर भी पुल बन जाए। पनकी मंदिर जाने के लिए पनकी क्षेत्र की सड़कों का दुरुस्तीकरण हो जाए। पनकी से 7 किलोमीटर सड़क बनाकर, रिंग रोड से जोड़ दी जाए। विधायक जी ने कहा कि गुजैनी, दबौली,बर्रा-3 से बर्रा-7, रतनलाल नगर, लाजपत नगर, रंजीतनगर, पांडवनगर, शास्त्रीनगर, विजयनगर, दादानगर, मसवानपुर, रावतपुर, सरायमीता, बधुआपुर, जमुई, इंडस्ट्रियल एरिया, शास्त्री चौक, रविदासपुरम, तात्याटोपे नगर, मायापुरम आदि में सीवरलाइन पड़ जाए। तथा हमारे यहां तीन नाले हैं, एक शास्त्री चौक पर है, दूसरा डीबीएस कच्ची बस्ती नाला, तीसरा आवास विकास से पाण्डु नदी तक रफाका नाला है, दबौली-गुजैनी के बीच का भी एक बड़ा गंदा नाला है, इन नालों को ढक दिया जाए। पनकी में ए टू जेड कूड़ा डंप स्थल को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाए। हमारे यहां सरायमीता, बदुआपुर और जमुई में अमोनिया और क्रोमियम युक्त भूगर्भ जल है, जहरीला पानी है, लोग लीवर, किडनी और कैंसर जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित हो रहे हैं, वहां पाइपलाइन से पानी देकर उनकी जान को बचाया जाए।**
विधायक जी के उक्त वक्तव्य सदन के मिनट्स में सम्मिलित हो गए। विधायक जी द्वारा इसकी लगातार पैरवी की जाएगी जिसके परिणाम स्वरूप,अब इन मांगों पर,सरकार द्वारा, राहत मिलने की संभावना प्रबल रहेगी।
-विपिन दुबे, विधानसभा कार्यालय प्रभारी