आज 27 फरवरी
*महान क्रांतिकारी चंदशेखर आजाद के शहीदी दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने महान क्रांतिकारी चंदशेखर आजाद के शहीदी दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर के नमन किया।जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने बताया कि चंदशेखर आजाद का जन्म 28 जुलाई 1906 में मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुआ था।13 वर्ष की उम्र में बनारस के संस्कृत कॉलेज के बाहर अंग्रेजों का विरोध करते हुए उनको पहली बार गिरफ्तार किया गया।जब मजिस्ट्रेट के सामने उनको पेश किया तो मजिस्ट्रेट ने उनका नाम पूछा तो वो बोले आजाद,जब पिता का नाम पूछा तो वो बोले स्वाधीनता और घर का पता पूछने पर बोले जेल ।उस दिन से उनका नाम चंदशेखर तिवारी से चंदशेखर आजाद पद गया।27 फरवरी 1931 को प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से मोर्चा लेते हुए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधेश सोनकर,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,वास्ते त्रिपाठी,रामजी शुक्ला ,सचिन गौड़,रवि पांडे,श्यामू तिवारी,, राधेश्याम वेरी, अंकुर शुक्ला,आदि उपस्थित थे।