*पी रोड निकट नेहरू नगर की दुकान में लगी आग प्रकरण अपडेट-*
आज दिनांक 27.02.2025 को समय करीब रात्रि 10:00 बजे नेहरू नगर ब्रह्म नगर चौराहे के पास कुरील का हता में भूतल पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी। आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया है, जिसमें 6 कुत्ते तथा लगभग 10 लोगों को सकुशल फायर सर्विस द्वारा एक्सटेंशन लेडर लगाकर सुरक्षित निकाल लिया गया है। कोई जन हानि नहीं हुई, बिल्डिंग पूरी खाली करा ली गई है। मौके पर एसीपी सीसामाऊ महोदय SHO नजीराबाद व SHO बजरिया मौजूद है। मौके पर शांति व्यवस्था है।