कानपुर
4 मंजिल के भवन में हुआ भीषण अग्निकांड सीएफओ सहित टीम ने सीड़ी लगाकर चौथी मंजिल से 9 व्यक्तियो और 6 पालतू जानवरों को निकाला सुरक्षित
गुरुवार देर रात्रि मिनी कण्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 04 मंजिल भवन में आग लगी हैँ जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर महोदय के निर्देशन में कुल 04 यूनिट अतिशीघ्र पहुंची व देखा तो आग बहुत तेज जल रही थी व आग ने झीने को पूर्ण रूप से घेर रखा था व सभी निकलने के रास्ते बंद थे त्वरित सूझबूझ का प्रयोग करते 9 व्यक्ति एवं 6 पालतू जानवरों को लैडर द्वारा बिल्डिंग मे प्रवेश कर सकुशल निकाला जिसकी जनमानस द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी