*”ONE DAY AS A SCIENTIST” अभियान की शुरुआत, आईआईटी कानपुर में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी ने बिताया एक दिन वैज्ञानिक के रूप में*
कानपुर, 28 फरवरी
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने 119वें “मन की बात” कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण सुझाव साझा किया था कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस या किसी भी सुविधाजनक दिन पर लोग किसी भी रिसर्च लैब में एक दिन वैज्ञानिक के रूप में बिताएं और देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रही प्रगति को समझें। इसी सुझाव को एक अभियान के रूप में आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष *प्रकाश पाल* ने आज आईआईटी कानपुर स्थित स्मार्ट ग्रिड लैब एवं हेलीकॉप्टर लैब में एक दिन वैज्ञानिक के रूप में बिताया।
*आईआईटी कानपुर में विज्ञान और नवाचार पर विस्तृत चर्चा*
इस अवसर पर उन्होंने प्रो. अंकुश शर्मा, प्रो. प्रबोध बाजपेई, प्रो. अभिषेक और उनके शोध छात्रों से विस्तृत चर्चा की। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के हेलीकॉप्टर लैब इंचार्ज प्रो. अभिषेक ने ड्रोन और रोबोटिक्स के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध कार्यों की जानकारी दी। वहीं, प्रो. शर्मा और शोध अधिकारी शिव कुमार ने स्मार्ट ग्रिड विद्युत वितरण प्रणाली में किए जा रहे शोधों पर विस्तार से चर्चा की।
*कानपुर को आईटी हब बनाने की दिशा में कदम*
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानपुर को आईटी हब के रूप में विकसित करने और ड्रोन एवं रोबोटिक्स के क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसी संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कानपुर में आईटी हब विकसित करने की संभावनाओं और आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के प्रोफेसर्स एवं स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों से भी चर्चा कर उनके सुझाव लिए।
इस महत्वपूर्ण अभियान के संयोजक के रूप में वीरेन्द्र तिवारी (प्रदेश सह-संयोजक प्रचार विभाग एवं एल्युमनी आईआईटी कानपुर) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी के सभी क्षेत्रीय और जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं इच्छुक कार्यकर्ता विभिन्न रिसर्च लैब में एक दिन वैज्ञानिक के रूप में बिताकर विज्ञान और तकनीक से जुड़ने का प्रयास करेंगे।
*अभियान में नागरिकों की सहभागिता*
कानपुर का कोई भी छात्र, छात्रा अथवा इच्छुक नागरिक जो “ONE DAY AS A SCIENTIST” अभियान के अंतर्गत किसी रिसर्च लैब में एक दिन बिताना चाहते हैं, वे कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय, नौबस्ता में संपर्क कर सकते हैं या virendra2023@iitkalumni.org पर ईमेल भेज सकते हैं। भाजपा द्वारा इच्छुक प्रतिभागियों के लिए लैब विजिट की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर कानपुर उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, रिसर्च ऑफिसर शिव कुमार, डॉ. सुभाषिनी खन्ना,रवि कांत,सुश्री राशी अग्रवाल,कानपुर उत्तर जिले के आई टी संयोजक अमित गुप्ता,अंकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र द्वारा यह अभियान विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में युवाओं और नागरिकों की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा और भारत को विज्ञान के क्षेत्र में और आगे ले जाने में योगदान मिलेगा।
भवदीय
*अनूप अवस्थी*
मीडिया प्रभारी
का.बु.क्षेत्र