कैम्प में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने दिव्यांजनों का एनपीसीआई के साथ खोला खाता
खातों में जल्द पहुंचेगी पेंशन
3 मार्च को बर्रा 8 सब्जी मण्डी व 5 मार्च को विष्णुपुरी में लगेगा कैम्प
कानपुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व हैंडिकैप्ड एसोसिएशन ऑल इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज दिव्यांगजनों के पेंशन,रोजगार के लिए ऋण आदि समस्याओं के समाधान के लिए कैंप का आयोजन 116/ 1049 गणेश नगर रावतपुर गांव में आयोजित किया गया।कैंप में जिन दिव्यांगजनों की पेंशन एनपीसीआई ना होने के कारण उनके खातों में नहीं पहुंच पाई है। उनके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा कैंप स्थल पर खाता खोला गया। कैंप स्थल पर कृतिम अंग उपकरण के फॉर्म भी भरे गए।रोजगार के लिए ऋण की जानकारी दिव्यांगजनों को दी गई।
आज के कैम्प में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मचारी मौजूद रहकर दिव्यांगजनों का एनपीसीआई खाता खोला।हैण्डिकैप्ड एसोसिएशन ऑल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदेश सिंह ने बताया कि 3 मार्च को बर्रा 8 सब्जी मण्डी व 5 मार्च को 3/223 विष्णुपुरी निकट गुरुद्वारा नवाबगंज में कैम्प लगेगा। जिन दिव्यांगजनों की पेंशन रूकी है वो कैंपों में आकर के अपना नया खाता खुलवा ले जिससे उनके खाते में पेंशन भिजवाने की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को किसी प्रकार कि कोई समस्या हो वो हैण्डिकैप्ड एसोसिएशन के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
आज के कैंप में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के विमलेश बाजपेई, सुदेश दुबे,हैण्डिकैप्ड एसोसिएशन के अमित सिंह,धनन्जय,पिंकी वर्मा,राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,पीयूष सिंह भाजपा जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ दक्षिण,राहुल कुमार फरजाना हुसैन,पिंकी वर्मा, आदि शामिल थे।