कानपुर 28 फरवरी

कानपुर के सर्वांगीण विकास को लेकर सांसद *रमेश अवस्थी* ने आज नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ अपने आवास स्वरूप नगर में महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में नगर के शिक्षा, स्वास्थ्य, पार्कों के विकास एवं वर्किंग महिलाओं के लिए सुरक्षित आवास जैसी विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

*शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव*

सांसद श्री रमेश अवस्थी ने नगर निगम के स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे हर वर्ग के बच्चे, खासतौर पर वे जो महंगे कॉन्वेंट स्कूलों में नहीं पढ़ सकते, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।

*स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार*

नगर निगम के अंतर्गत आने वाले जीर्ण-शीर्ण व बंद पड़े अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर पुनः चालू करने की योजना पर जोर दिया गया। सांसद ने कहा कि इन अस्पतालों को बड़े अस्पतालों की तर्ज पर संचालित किया जाए, और यदि आवश्यक हो तो पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत इन्हें विकसित किया जा सकता है।

*पार्कों को बनाया जाएगा थीम पार्क*

सांसद ने कहा कि कानपुर के बड़े नगर निगम पार्कों को थीम पार्क के रूप में विकसित किया जाए, जिससे ये न केवल शहरवासियों के लिए बेहतरीन मनोरंजन का केंद्र बनें, बल्कि कानपुर में एक पर्यटन आकर्षण के रूप में भी उभरें।

*वर्किंग महिलाओं के लिए सुरक्षित हॉस्टल*

शहर में नौकरी के लिए आने वाली वर्किंग महिलाओं के लिए नगर निगम द्वारा विशेष हॉस्टल बनाए जाने की योजना पर चर्चा हुई। सांसद ने निर्देश दिए कि हॉस्टल में सुरक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे बाहर से आई महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिल सके।

*हाईटेक ई-लाइब्रेरी जल्द होगी चालू*

बैठक में सांसद श्री रमेश अवस्थी ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानपुर में प्रस्तावित हाईटेक ई-लाइब्रेरी को जल्द से जल्द चालू किया जाए, जिससे छात्रों और शोधकर्ताओं को डिजिटल संसाधनों का लाभ मिल सके।

इस बैठक में नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम के मुख्य अभियंता सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने इन योजनाओं को जल्द से जल्द कार्यान्वित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

भवदीय

*सांसद कार्यालय*

कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *