कानपुर ब्रेकिंग
शहर में यूट्यूबर ने फ्लाईओवर से उड़ाए 50 हजार के नोट वीडियो हुआ वायरल।
यूट्यूबर बोला पैसा कम पड़े तो फिर बैंक से लाऊंगा, पैसा लूटने के लिए दौड़ते दिखे लोग।
कानपुर में एक युवक ने फ्लाईओवर से नोटों की बारिश कर दी, पुल के नीचे पैसा लूटने वालों की भीड़ लग गई।
बच्चे, बूढ़े,महिलाएं सभी नोट लूटने के लिए दौड़ पड़े।
युवक ने अपना जन्मदिन बताकर पहले गरीबों के साथ काटा केक, फिर फ्लाईओवर पर चढ़कर नोटों की गड्डी लेकर,उनको उड़ाने लगा।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो एक युवक का है जो कि खुद को जैद हिंदुस्तानी बता रहा है और कह रहा है कि आज उसका जन्मदिन है।
जन्मदिन के अवसर पर वह गरीब बच्चों के साथ पहले केक काटता है और उसके बाद बच्चों में पैसा उड़ाता है।
वह अपनी बैंक में फोन लगाता है फिर कहता है मुझे नए नोट चाहिए,बैंक कर्मी आनाकानी करता है, तो इस पर युवक कहता है कि बाहर तो 1000 की गड्डी 1500 में मिल रही है, बैंक में नहीं मिलेगी क्या।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, पुलिस वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।
पूरा मामला चकेरी फ्लाईओवर का बताया जा रहा है।