कानपुर नगर 1 मार्च, 2025

जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घाटमपुर में निर्माणाधीन नयी कार्यशाला व उसके उन्नयन के कार्य का औचक निरीक्षक किया गयाl इस दौरान जिलाधिकारी को निर्माण कार्य में कई खामियां मिलीl

*ये मिली खामियां जिन पर DM ने दिए कार्रवाई के निर्देश*

जिलाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परियोजना से संबंधित जो बोर्ड लगाया गया है वह आनन -फानन में आज ही लगाया हुआ प्रतीत हुआ बोर्ड मानक के सापेक्ष बहुत छोटा और जिस पर परियोजना की पूरी जानकारी भी नहीं लिखी थी l मुख्य भवन में दिव्यांगों को व्हीलचेयर सहित जाने के लिए बनाया गया रास्ता अत्यंत सकरा मिला, जिस पर से व्हीलचेयर को मोड़ पाना संभव नहीं है l इस पर जिलाधिकारी ने उक्त रास्ते को तत्काल चौड़ा करने के साथ-साथ घुमाव देते हुए बनाने के निर्देश दिएl
विद्युत सप्लाई तारों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि कॉपर तारों की क्वालिटी निम्न कोर्ट की हैl इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त विद्युत तारों का सैंपल लेकर लेबोरेटरी में जांच करवा कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिएl प्रथम तल में निर्माणाधीन ममटी व पिलर के अंदर कहीं – कहीं सीमेंट के साथ-साथ पान मसाले के खाली पैकेट और लकड़ी के टुकड़े भरे मिलेl साथ ही, सरिया की क्वालिटी भी बहुत निम्न थी l इसके अलावा निर्माणाधीन कार्यशाला के अंदर लगे शटर की हालत ठीक नहीं रही, उसमें जंग और धूल जमी मिलीl इस पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए संबंधित एoपीoएमo आर. के. गुप्ता का स्पष्टीकरण लेते हुए उनके द्वारा किए गए अन्य कार्यों की जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए l
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l जो भी संस्था या अधिकारी सरकारी मानक के अनुसार कार्य नहीं करेगा, उसके विरुद्ध निश्चित ही अनुशासनात्मक और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *