ग्रीनपार्क स्टेडियम में कल से शुरू हो रही कानपुर प्रीमियर लीग के उद्घाटन पर पूरी तरह से कनपुरिया रंग दिखाई पड़ेगा. केपीएल का शुभारंभ जहां सांसद रमेश अवस्थी करेंगे, वहीं टूर्नामेंट में जिन छह विधानसभाओं की टीमें हिस्सा ले रही हैं, वहां के विधायक विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.
कानपुर के काकादेव रानीगंज में रहने बॉलीवुड सिंगर, कंपोजर अंकित तिवारी केपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अपने सुरों का जलवा बिखेरेंगे. इसकी जानकारी देते हुए केपीएल चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि पहले टूर्नामेंट को लेकर ‘खेलेगा कानपुर-देखेगा इंडिया’ की टैग लाइन थी लेकिन तमाम प्रयासों के बाद अब केवल इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा देशों में इसका लाइव प्रसारण होगा. उन्होंने बताया कि रविवार शाम को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में सांसद रमेश अवस्थी मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा विधायक मो. हसन रूमी, नसीम सोलंकी, अमिताभ बाजपेयी, नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा और सुरेंद्र मैथानी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. ग्रीनपार्क में चार बजे से फैन इंगेजमेंट शुरू होगा और ठीक साढ़े चार बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए ग्रीनपार्क को दुल्हन की तरह सजाया गया है.