कानपुर नगर, 2 मार्च, 2025
प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जिलों जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनपद के तहसील सदर में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग में मिली खामियां को देखते हुए कार्यवाही की गई है l विगत 20 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा उक्त निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग के निरीक्षण के क्रम में यह कार्रवाई की गई है l उक्त निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर बीम व colam आदि में शटरिंग के जॉइंट पर सीमेंट की बोरियां लगी पाई गई तथा ग्राउंड फ्लोर पर बाहर की तरफ की बीम में bulging पाए जाने पर अत्यधिक रोष व्यक्त किया गया था l निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा व उसके उपरांत कई बार निर्माणाधीन पार्किंग के परियोजना प्रबंधक एस के वर्मा द्वारा संस्था से उक्त कमियों को ठीक करने को कहा गया लेकिन अब तक ठीक नहीं किया गयाl इसलिए जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में परियोजना प्रबंधक के द्वारा निर्माण कार्य में मेसर्स गंगा infra बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर ₹5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जिसकी कटौती उक्त संस्था के बीजक से की जाएगीl
इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत nivada, maghai विकासखंड शिवराजपुर में की जांच में दोषी पाए गए प्रधान कैलाश, निलंबित ग्राम विकास अधिकारी मनोज वर्मा व तकनीकी सहायक अरविंद बाजपेई पर क्रमशः 22989 रुपए 22989 रुपए और 22988 रुपए जुर्माना लगाया गया l संबंधित ग्राम प्रधान पर जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा वसूली के साथ-साथ प्रशासनिक भी कार्रवाई की जाएगीl संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है साथ ही, खंड विकास अधिकारी, शिवराजपुर द्वारा वसूली भी किया जाएगाl वहीं, तकनीकी सहायक अरविंद बाजपेई से खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर वसूली करेंगे साथ ही मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा उस पर प्रशासनिक कार्रवाई की भी जाएगीl