कानपुर
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में मुगलरोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां कुआंखेड़ा के पास फीगो कार और मार्शल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मार्शल में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।
मृतक की पहचान कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के मनकापुर के रहने वाले रामराज के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ फतेहपुर के पपरेंदा से भतीजे की पत्नी को विदा कराकर लौट रहे थे। कुआं खेड़ा के पास सामने से आ रही कार से उनकी मार्शल की सीधी टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने रामराज को मृत घोषित कर दिया। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि कार में केवल चालक था, जो बाल-बाल बच गया।वही घायलों में रामराज की पत्नी शिमला, बेटी नंदिनी, राजबहादुर, मनीषा,अनिल रामबिलास, प्रेमदास प्रेमचंद्र,चालक विनय प्रेमचंद्र का बेटा रामबाबू एस बाबू और राजेश शामिल हैं। इनमें से चार गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।