*मीडिया अपडेट- सजेती थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा में चार पहिया वाहनों की टक्कर के सम्बन्ध में*

 

दिनांक 02.03.2025 को चौकी कुआं खेड़ा से लगभग 800 मीटर दूरी पर सुखरानी पेट्रोल पंप के पास दो गाड़ियां UP77R1147 महिंद्रा बोलेरो और फोर्ड फिगो MP04TB2011 आपस में टकरा गई, जिसमें बोलेरो में सवार एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गया है। अन्य चोटिल लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि आज वह थाना क्षेत्र जहानाबाद जनपद फतेहपुर स्थित गांव फ़फरेडा निवासी विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल की बेटी सुचेता जिसकी शादी अभी 24 फरवरी को हुई थी को विदा कर अपने गांव मनकापुर सिकंदरा कानपुर देहात लौट रहे थे। *एक व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल है व अन्य चोटिल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से सीएससी घाटमपुर भिजवा दिया गया है। उक्त घटना कल दिनांक 02.03.2025 को शाम करीब 6:00 बजे की है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति रामराज पुत्र मनीराम निवासी गांव मनकापुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात की मृत्यु हो चुकी है, जिसकी पंचायतनामा की कार्यवाही आज अमल में लाई जाएगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *