बोधगया महाविहार मुक्ति आंदोलन के तहत देशव्यापी चरणबद्ध होगा आंदोलन

 

 

 

कानपुर, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिला अध्यक्ष भन्ते रत्नदीप के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रधान कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क को अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर समर्थन किया कहां की अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जहां पर शाक्य मुनि बुद्ध को संबोधि प्राप्त हुई उस पवित्र जगह पर ब्राह्मणों द्वारा कब्जा करना यह अत्यंत पीड़ादायक बात है। छेदी खोटे ने बताया कि तारीखों को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के द्वारा देशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन घोषित किया गया है।देशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के चरण।03 मार्च 2025 को सभी जिलों के जिलाधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति दूसरा चरण : 08 मार्च 2025 को सभी जिलों के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन। तिसरा चरण: 22 मार्च 2025 को सभी जिलों के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन रैली। चौथा चरण: 09 अप्रैल 2025 को देशव्यापी जेल भरो आंदोलन।पांचवा चरण: 01 जुलाई 2025 को भारत बंद आंदोलन।देशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के मुद्दे महाबोधि टेंपल एक्ट 1949 यह बौद्धों ने नहीं बनाया है यह तो ब्राह्मणों ने अपना बर्चस्व कायम करने के लिए बनाया हुआ षडयंत्रकारी कानून है। उसके माध्यम से ब्राह्मणों का महाबोधि महाविहार पर नाजायज कब्जा हो गया है। इस एक्ट से अंतरराष्ट्रीय धरोहर के कानून का भी उल्लंघन भी होता है। इसलिए महाबोधि टेंपल एक्ट 1949 को रद्द करके इसकी जगह नया एक्ट बनाया जाए जिसमें सारे के सारे सदस्य यह बौद्धों के होने चाहिए। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष रत्नदीप मनोज भटनागर शाकिर अली उस्मानी रामपाल कोरी राजेंद्र बौद्ध राज नारायण गौतम प्रधान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छेदी खोटे राजू यादव मोहम्मद इरफान बबलू खोटे राजकुमारी गौतम प्रजापति राहुल दिवाकर सरोज गौतम नवीन जय एडवोकेट बबलू वर्मा याकूब सिद्दीकी सय्यद नजब आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *