उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) की समीक्षा बैठक दिनांक 03-03-2025 को श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें बैंकर्स तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जनपदीय रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा में पाया गया कि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 383 का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष दिनांक 03-03-2025 तक मात्र 296 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये है, जो लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति अर्जित न किये जाने के कारण जिला उद्यान अधिकारी, कानपुर नगर को स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक के अधिकृत जनपदीय रिसोर्स पर्सन 15 में से मात्र 4 जिला रिसोर्स पर्सन ही उपस्थित हुए, अनुपस्थित रिर्सोर्स पर्सन न तो बैठक में उपस्थित हुए और न ही इनके द्वारा सूक्ष्म उद्यमियों के आवेदन पत्रों को बैंक में प्रेषित कराये जाने में रूचि ली गयी है, जिन रिसोर्स पर्सन का कार्य अत्यन्त खराब है तथा बैठक में उपस्थित नहीं हुए है, उनको नोटिस जारी जारी करने के निर्देश दिये गये यदि एक सप्ताह में प्रगति में सुधार नहीं लाया जाता है तो उनकी सेवायें समाप्त किये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये गये।
लक्ष्य की पूर्ति हेतु उपायुक्त, स्वतः रोजगार, कानपुर नगर को निर्देशित किया गया है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के न्यूनतम 30 प्रस्ताव एक सप्ताह में तैयार कर बैंक में प्रेषित किये जाने है, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त, स्वतः रोजगार से समन्वय स्थापित करते हुए लक्ष्य की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें।
जिला कृषि अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 40 एफ०पी०ओ० सक्रिय है, जिसमें से खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े 10 एफ०पी०ओ० के प्रस्ताव बैंकों को आगामी 03 दिवस के अन्दर प्रेषित कराये जाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष सभी आवेदन पत्रों को रिसोर्स पर्सन के माध्यम से कराये जाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी, कानपुर नगर को निर्देशित किया गया है।
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि बैंकों द्वारा रिजेक्टेड आवेदन की समीक्षा कर स्वीकृत योग्य आवेदन पुनः आवेदित कराये जायें, जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित जिला समन्वयक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक तथा इण्डियन बैंक के लम्बित प्रस्तावों का तीन दिन कार्य दिवस के अन्दर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि बैंक अपने स्तर से भी आवेदन जिला रिर्सोस पर्सन के माध्यम से कराते हुए लोन स्वीकृति की कार्यवाही करा सकते हैं।
जिला उद्यान अधिकारी को whatsapp group के माध्यम से समस्त बैंकर्स तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों तथा जिला रिसोर्स पर्सन को जोड़ते हुए निरन्तर अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति अर्जित किये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।