कानपुर – पुलिस आयुक्त ने जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए रामादेवी चौराहे का किया निरीक्षण।
कानपुर नगर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत रामादेवी चौराहे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और सड़क पर सुचारु यातायात संचालन को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग जैसी समस्याओं पर चर्चा कर संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया कि चौराहे पर यातायात सुचारु रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जाए।