दिनांक 3 मार्च 2025

 

*नगर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली कटौती से जनता बेहाल*

 

*दूसरी और बिजली के बिलों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर बोझ लद रहा*

 

*सरकार निजीकरण की ओर बढ़कर बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने में जुटी*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर सोमवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में बिजली उपभोक्ताओं तथा लघु व्यापारियों की बैठक दिन में 3:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट परेड में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।।

 

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि बिजली कटौती से जनता परेशान है जवाहर नगर काकादेव रावतपुर रायपुरवा शारदा नगर विजय नगर मलिन बस्ती नौबस्ता खेड़ा दबौली विकास नगर बर्रा गुजैनी चमनगंज बेकनगंज सहित अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचोली से जनता परेशान है क्योंकि बिजली के न आने से पीने के पानी की किल्लत बढ़ जाती है लेकिन सरकार इस और ध्यान न देकर जनता की जुनूनी समस्याओं की अनदेखी कर रही है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि बिजली की कटौती से छोटे छोटे उद्योगों पर असर पढना आरंभ हो गया है रमजान तथा होली के त्योहार सहित नवरात्रि भी नजदीक है लेकिन सरकार बिजली सप्लाई पूरी करना तो दूर उल्टा निजीकरण की ओर बढ़ रही बड़ी कंपनियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में जुटी है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा सरकार का जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रति प्रेम चल रहा है और जनता से उपेक्षित व्यवहार के कारण उनके हितों की रक्षा नहीं की जा रही है उसके लिए सपा 2027 में परिवार द्वारा संपर्क मिशन से परिवर्तन का संदेश देकर जनमानस के हितों को मजबूत बनाएंगी।।

 

प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,नंदलाल जयसवाल,आंनद शुक्ला,रजत मिश्रा,शबाब अबरार,हाजी अयूब आलम,सत्यनारायण गहरवार,सौरभ सिंह,तौसीफ सिद्दीकी,हेमंत गुप्ता,इशरत इराकी,राजेंद्र जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *