कानपुर

 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के किनारे स्थित तालाब में देर शाम पानी में एक युवती का धड़ उतराता मिला है। बदबू आने पर ग्रामीण पास पहुंचे तो युवती का धड़ देखकर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तालाब में धड़ पड़े होने की सूचना फोनकर घाटमपुर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से धड़ को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि युवती नृसंग हत्याकर हत्यारोपियों ने धारदार हथियार से युवती का सिर हाथ पैर काटकर अलग कर दिया हो। इसके बाद धड़ को तालाब में फेंककर भाग निकले। पहचान छिपाने के लिए सिर हाथ पैर को तालाब में नहीं फेंका है। फिलहाल पुलिस ने तालाब के आसपास काफी देर तक खोजबीन की पर पुलिस को युवती के सिर हाथ पैर नहीं मिले है। युवती के धड़ में पेटीकोट और ब्लाउज पहने है। पुलिस का अनुमान है, कि युवती की उम्र लगभग बीस वर्ष के आसपास होगी। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि देखने में धड़ लगभग बीस वर्ष की युवती का लग रहा है। शिनाख्त कराने के लिए जिले में पांच छ दिन से गुमशुदा युवतियों की डिटेल मांगी है। धड़ को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *