विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधानसभा में नगर विकास विभाग के बजट की कटौती का प्रस्ताव पेश किया
कानपुर,आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई विधानसभा में नगर विकास विभाग के बजट की कटौती का प्रस्ताव पेश करते हुए ।बढ़े गृहकर में अनियमित वृद्धि,कानपुर मेंअवैध नामांतरण शुल्क
स्मार्ट सिटी का भ्रष्टाचार जेएनएनयूआर एम पेयजल परियोजना,15 वां वित्त,सफाई कर्मचरियों की भर्ती एवं समान वेतन,फेरी नीति का अनुपालन,नामामि गंगे,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना आज भी टेढ़ी खीर,बजट का दुरुपयोग और राजनीतिक हस्तक्षेप जनता को शुद्ध पेयजल,सफाई सीवरेज,कूड़ा निस्तारण और मार्ग प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं,ठेला पटरी रेहड़ी दुकानदारों की अनदेखी,सीसामऊ नाला ओवरफ्लो आदि विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण किया।