पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर द्वारा आगामी त्यौहार होली के संबंध में आयोजकों के साथ मीटिंग की गयी |
आज दिनांक 04.03.2025 को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) श्रीमती आरती सिंह द्वारा आगामी त्यौहार होली के संबंध में आयोजकों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की गई, बैठक के दौरान महोदया द्वारा होली के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओं एवं होलिका दहन को सकुशल संपन्न कराने व सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए सर्व संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए
इसके अतिरिक्त महोदया द्वारा पश्चिम जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी को संवेदनशील स्थानों पर स्थान बदल-बदलकर चेकिंग करने, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन की मदद से सतर्क निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर, सहायक पुलिस आयुक्त पनकी उपस्थित रहे, इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा आयोजकों द्वारा बतायी गयी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया |