माननीय संपादक महोदय,
……..,,
चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर परिवार में आज से एक अभिनव कार्यशाला व पाठ्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है.
माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ) आनन्द कुमार सिंह की प्रेरणा से सीएसएयूएटी मुख्य भवन स्थित उन्हीं के कमेटी हाल में “एआई के दौर में अंतरराष्ट्रीय कृषि विपणन व ट्रेडिंग “ विषयक कार्यशाला का आज 4मार्च की दोपहर बारह बजे शुभारम्भ हो रहा है.
आप अवगत ही हैं कि एआई के दौर में अंतरराष्ट्रीय कृषि विपणन व ट्रेडिंग
नित नूतन आयाम और विस्तार की ओर अग्रसर है. जहॉं एक ओर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने अभूतपूर्व अभिनव संभावनाओं के द्वार खोले हैं वहीं एआई की जननी डिजिटल मेधा ने सायबर फ्राड और घपलों के खतरे भी खड़े कर दिए हैं. सूचना क्रांति के युग में इन समस्त आसन्न चुनौतियों व संभावनाओं के दोहन व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र “आपदा में अवसर” को आत्मसात् करने के लक्ष्य 🎯 के साथ इस सर्टिफिकेट कोर्स का फ़ोकस स्टूडेंट्स के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था व किसानों व कृषि व्यापार की वैश्विक नज़र व नजरिया प्रदान करना है. प्रतिष्ठित जनसंचार संस्थान जिम्सी इस पाठ्यक्रम में सीएसएयूएटी का सहयोगी है.
कृपया इस कार्यक्रम की कवरेज के लिए अपने किसी प्रतिनिधि व फोटोजर्नलिस्ट को आज दोपहर कुलपति कमेटी हाल भेजने का कष्ट करें.
सादर
भवदीय
…….